मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस के व्यवहार ने लोगों का छुआ दिल, दिव्यांग को पहनाया जूते, फिर अधिकारी से मिलवाया

ग्वालियर में एक दिव्यांग बेसहारा महिला से लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने ठगी कर ली. ठगी की शिकायत दिव्यांग ने एसपी की जनसुनवाई में किया. इस दौरान दिव्यांग के साथ पुलिस का व्यवहार भी लोगों के दिलों को छू गया.

gwalior police
ग्वालियर

By

Published : Apr 11, 2023, 5:43 PM IST

ग्वालियर पुलिस के व्यवहार ने लोगों का छुआ दिल

ग्वालियर।पुलिस के लोगों को पीड़ित और प्रताड़ित करने के वीडियो और खबरें तो हमे देखने और सुनने को अक्सर देखने को मिलती हैं लेकिन ग्वालियर में पुलिस को हृदय का छूने वाला मानवीय चेहरा सामने आया. यहां जन सुनवाई में पहुंची मूक-बधिर दिव्यांग महिला को पुलिस वालों ने न केवल सीढ़ियों से उसे ऊपर लेकर गए, पानी पिलाया बल्कि अपने हाथों से उसे जूते भी पहनाए. यह देखकर वहां मौजूद सबकी निगाहें उसी पर लग गई. वहीं समाज का एक चेहरा और दिखा जिसमें उस गरीब दिव्यांग से लोन देने के नाम पर किसी ने 15 हजार से ज्यादा की ठगी कर ली. दिव्यांग उसी की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची थी. अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

आरक्षक ने दिया सहारा: मंगलवार को एसपी ऑफिस में जन सुनवाई में एक दिव्यांग महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. मिथलेश नामक यह महिला गर्मी से परेशान थी और शारीरिक रूप से दिव्यांग. वह न तो बोल पा रही थी और न किसी की बात सुन पा रही थी. उसे परेशान होता देख वहां मौजूद पुलिस के युवा आरक्षकों का दिल पसीज गया. इनमें से एक युवा आरक्षक दौड़कर उस महिला के पास पहुंचा, आरक्षक को पता चला कि वह सिर्फ शारीरिक रूप से ही दिव्यांग नही है बल्कि मूक बधिर भी है. यह जानकर आरक्षक ने उसे अपने हाथ से पानी पिलाया, जूते पहनाए और अपने हाथों और कंधों का सहारा देते हुए उठाकर जन सुनवाई हॉल तक लेकर गए. इसके बाद उसे नीचे लाकर भी छोड़ा.

ये भी पढ़ें

दिव्यांग महिला से ठगी: दिव्यांग महिला अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला ने शिकायत में बताया कि राजकुमार नामक व्यक्ति ने दस लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर थोड़े थोड़े करके उससे फोन पे पर साढ़े तीन हजार रुपये ऐंठ लिए. महिला की शिकायत के अनुसार इसके बाद गुप्ता ने बताया कि मेरे खाते में दस लाख आ गए है जबकि आये ही नही थे. जब उससे फिर संपर्क किया तो हेल्थ बीमा जरूरी बताते हुए उसके लिए 12500 रुपये देने को कहा. इसके बाद वह समझ गयी कि ठगी का शिकार हो गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details