ग्वालियर।पुलिस के लोगों को पीड़ित और प्रताड़ित करने के वीडियो और खबरें तो हमे देखने और सुनने को अक्सर देखने को मिलती हैं लेकिन ग्वालियर में पुलिस को हृदय का छूने वाला मानवीय चेहरा सामने आया. यहां जन सुनवाई में पहुंची मूक-बधिर दिव्यांग महिला को पुलिस वालों ने न केवल सीढ़ियों से उसे ऊपर लेकर गए, पानी पिलाया बल्कि अपने हाथों से उसे जूते भी पहनाए. यह देखकर वहां मौजूद सबकी निगाहें उसी पर लग गई. वहीं समाज का एक चेहरा और दिखा जिसमें उस गरीब दिव्यांग से लोन देने के नाम पर किसी ने 15 हजार से ज्यादा की ठगी कर ली. दिव्यांग उसी की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची थी. अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आरक्षक ने दिया सहारा: मंगलवार को एसपी ऑफिस में जन सुनवाई में एक दिव्यांग महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. मिथलेश नामक यह महिला गर्मी से परेशान थी और शारीरिक रूप से दिव्यांग. वह न तो बोल पा रही थी और न किसी की बात सुन पा रही थी. उसे परेशान होता देख वहां मौजूद पुलिस के युवा आरक्षकों का दिल पसीज गया. इनमें से एक युवा आरक्षक दौड़कर उस महिला के पास पहुंचा, आरक्षक को पता चला कि वह सिर्फ शारीरिक रूप से ही दिव्यांग नही है बल्कि मूक बधिर भी है. यह जानकर आरक्षक ने उसे अपने हाथ से पानी पिलाया, जूते पहनाए और अपने हाथों और कंधों का सहारा देते हुए उठाकर जन सुनवाई हॉल तक लेकर गए. इसके बाद उसे नीचे लाकर भी छोड़ा.