मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रविंद्र तोमर पर धोखाधड़ी का आरोप, कार्रवाई न होने से पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश - Ravindra Singh Tomar accused cheating

ग्वालियर में धोखाधड़ी का शिकार हुए एक पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आत्महत्या की कोशिश की है. पीड़ित ने दिमनी विधानसभा से संभावित कांग्रेस प्रत्याशी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.

Fraud victim attempted suicide by pouring petrol
धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने की पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Sep 4, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:38 AM IST

ग्वालियर।धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों में से एक व्यक्ति ने पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट होकर आत्महत्या की कोशिश की है. बता दें कि बीपी सिटी में फ्लैट, डुप्लेक्स और प्लॉट देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हुई है.

जिसकी शिकायत लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की. लोगों का आरोप है कि मुरैना दिमनी विधानसभा के संभावित कांग्रेस के प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. वहीं अधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन मिलने से संतुष्ट ना होने पर फरियादी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने की पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश

दरअसल महाराजपुरा स्थित शताब्दीपुरम में रहने वाले राज्यपाल सिंह चौहान ने 2011 में महाराजपुरा के पास बीपी सिटी में 50 से अधिक लोगों को फ्लैट डुप्लेक्स और प्लॉट दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से अधिक रुपए ले लिए थे.

इन पैसों को राजपाल ने बीपी सिटी के मालिक रविंद्र सिंह तोमर को दे दिए. कई साल गुजर जाने के बाद जब लोगों को फ्लैट डुप्लेक्स और प्लॉट नहीं मिले, तो उन्होंने राजपाल से बातचीत की. राजपाल ने बताया कि उसने सभी के पैसे रविंद्र सिंह तोमर को दिए थे लेकिन वह अब अपने वादे से मुकर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है.

मामले को लेकर राजपाल समेत सभी पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया से बातचीत करते हुए पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बताई. शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि बीपी सिटी के मालिक रविंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा से संभावित कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं. उसी के रौब से पीड़ितों को धमकाया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने सभी लोगों के दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही है और साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता राजपाल सिंह चौहान ने पुलिस के आश्वासन से संतुष्ट ना होकर एसपी कार्यालय के गेट पर अपने आप पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details