ग्वालियर।ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. करोड़ों रुपए लोगों के ठगने के बाद कंपनी मालिक लापता हो गया. इस मामले में पीड़ितों ने एसपी से जांच कर आरोपी कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
दअरसल, ग्वालियर में लगभग 1 साल पहले फॉर एवर ट्रेड, फॉर एवर बीट ट्रेड, फॉर एवर फॉरेक्स ट्रेड, ट्रेडिंग फॉरेक्स नाम की चार फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झांसा दिया कि उनके पैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए सिर्फ 10 महीने में दुगने हो जाएंगे. पैसा दोगुना करने के लालच में कई भोले भाले लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई इस कंपनी में लगा दी.
जिसमें फरियादी रूपा चौहान से 5 लाख 36 हजार, अमित अहिरवार से 2 लाख 65 हजार, राधा गर्ग से 4 लाख 13 हजार, अनिल दोहरे से 10 लाख 20 हजार, रवि रजक से 2 लाख 10 हजार, संजय भदोरिया से 25 लाख 6 हजार, नरेश सोनी से 4 लाख 27 हजार, हेमंत यादव से 10 लाख 15 हजार और भी कई ऐसे पीड़ित हैं. जिनसे रकम ली गई वह करोड़ों के आसपास होगी. लेकिन जब 10 महीने बीत जाने के बाद भी इन लोगों को पैसा नहीं मिला तो बार-बार फोन लगाने पर कंपनी मालिक कोई जवाब नहीं दे रहा.
ठगी के शिकार हुए लोगों का आरोप है कि यह कंपनी ग्वालियर के ही रहने वाले प्रमोद वर्मा, अमित जैन, उमेश शर्मा और रवि गुर्जर ने मिलकर बनाई थी. लेकिन अब ना ही ऑफिस खुला है. ना ही किसी से मिल रहे हैं अपना पैसा वापस लेने के लिए लोगों ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर कंपनी मालिकों के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.