मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेयरी संचालक को सस्ते में सोना बेचने के नाम पर की लाखों की ठगी - Duped by dairy operator in Gwalior

ग्वालियर में ठग ने डेयरी संचालक को सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर की लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर, एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

Gwalior
ग्वालियर में डेयरी संचालक से ठगी का मामला

By

Published : Jan 9, 2021, 10:48 PM IST

ग्वालियर। जिले में सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर डेयरी संचालक को ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले में ठगों ने पुराना सोना बताकर, नकली सोना डेयरी संचालक को थमाकर, लाखो रुपए ठग लिए. इस पर ठगा महसूस करने डेयरी संचालक ने पुलिस से शिकायत की. वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज एक संदेही को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर में डेयरी संचालक से ठगी का मामला

दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले जंडेल सिंह तोमर डेयरी संचालक है. कुछ दिन पहले उनके पड़ोस में रहने वाले किशन वाल्मिकी ने शिवपुरी में रहने वाले लोगों से उन्हें मिलाया था. जिस पर जंडेल के पास शिवपुरी का फोन आया कि उनके पास पुराना असली सोना है औ वे उसे बेचना चाहते है, और डेयरी संचालक को बातों में फंसा लिया. ठगों ने संचालक को भरोसा दिलाने के लिए उसे सतनवाड़ा बुलाया, और सोने के तीन मोती दे दिए. इससे संचालक को भरोसा हो गया और उसने बाकी सोना खरीदने के लिए उसने ढाई लाख रुपए उधार लेकर ठगों को दे दिए.

तभी ठग लोगों ने उसे नकली सोना थमा दिया और पैसा लेकर फरार हो गए. जब वहां सोना लेकर सुनार के पास पहुंचा तो पता चला वह नकली है.इसे बाद वहां पुलिस थाने जा पहुंचा और उनके ठगी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर किशन वाल्मिकी को हिरासत में ले लिया है और अन्य दो अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details