मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - family of Tisir

ग्वालियर जिले में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक ठग परिवार ने दो लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है. जिसके बाद फरियादी ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud-of-lakhs-of-rupees-in-the-name-of-getting-a-job-abroad-
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Feb 26, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 10:44 AM IST

ग्वालियर।जिले के मुरार थाने में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. फरियादी ने एक ही परिवार के चार लोगों पर ठगी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

ये है पूरा मामला

दअरसल मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले रवीश पांडे और पवन सिकरवार कपड़े की दुकान चलाते हैं. इन लोगों की दो साल पहले तिसिर उर्फ राजा सरकार नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. मुलाकात इतनी बढ़ी कि तिसिर के घर जाना-जाना शुरू हो गया, तभी तिसिर के परिवार वालों ने मिलकर रवीश पांडे और उसके दोस्त पवन सिकरवार से सिंगापुर में नौकरी लगवाने की बात कही.

ठगी का शिकार होने के बाद दोनों ने पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस ठग परिवार के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details