ग्वालियर। ट्रांसपोर्टर कारोबारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसपोर्टर कारोबारी से ट्रक किराए पर लेकर भरतपुर के कारोबारी के साथ धोखाधड़ी की. वहीं कारोबारी को धोखाधड़ी का पता तब चला. जब 3 महीने तक न तो ट्रक का किराया आया और न ही ट्रक वापस मिला. जब ट्रांसपोर्टर ने कारोबारी से संपर्क किया. तो कारोबारी ने किराया देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ट्रांसपोर्टर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- ट्रांसपोर्टर कारोबारी धोखाधड़ी
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र इलाके की दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले अरविंद सिंह पेशे से एक ट्रांसपोर्टर कारोबारी हैं. करीब 3 महीने पहले उनसे भरतपुर में रहने वाले सुरेंद्र जाट ने ट्रक दिल्ली में किराए पर चलाने के लिए था. सुरेंद्र और अरविंद के बीच पहले से ही पुरानी जान पहचान भी थी. इसीलिए ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह डील करने के लिए राजी हो गए. अरविंद सिंह और सुरेंद्र जाट के बीच ट्रक किराए पर लेने को लेकर एक एग्रीमेंट भी हुआ था. लेकिन कारोबारी सुरेंद्र जाट ने लिखा पढ़ी के बावजूद भी बेईमानी कर दी.