ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर इलाके में एक फर्जी महिला आरक्षक द्वारा गरीब महिलाओं से ईडब्ल्यूएस आवास के नाम पर पैसा वसूली का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूचना मिलने पर फर्जी महिला आरक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.
फर्जी महिला आरक्षक गिरफ्तार कई और लोग हो सकते हैं शामिल
दरअसल, शहर के चार शहर के नाके की रहने वाली गीता परिहार, गरीब महिलाओं से 3-3 हजार रूपए की वसूली कर रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने फर्जी महिला आरक्षक को तत्काल पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आरोपी गीता परिहार ने बताया कि ये वसूली वो नगर निगम के एक कर्मचारी के कहने से कर रही है.
जांच में पुलिस को जानकारी लगी है कि ये फर्जी आरक्षक महिला वसूली नगर निगम में किसी कर्मचारी के कहने पर कर रही थी. वहीं फरियादी महिलाओं के मुताबिक महिला आरक्षक खुद को पुरानी छावनी थाने में पदस्थ बता रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसे वसूल कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.