ग्वालियर। दाल बाजार कारोबारी संजय अग्रवाल सहित परिवार के 5 अन्य लोगों के खिलाफ 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. यह प्रकरण रूपेश अग्रवाल ने दर्ज कराया है. आरोपी ने फरियादी से 35 लाख रुपए मल्टी निर्माण के नाम पर पैसे लिए थे. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी के दो मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ग्वालियर में 35 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी संजय अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज - ग्वालियर में 35 लाख की धोखाधड़ी
ग्वालियर के दाल बाजार कारोबारी संजय अग्रवाल सहित परिवार के 5 अन्य लोगों के खिलाफ 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. यह प्रकरण उसके दोस्त रूपेश अग्रवाल ने दर्ज कराया है.
कोतवाली थाना प्रभारी विवेक अस्थाना ने बताया कि, रूपेश अग्रवाल ने लिखित शिकायत की थी कि, संजय अग्रवाल व उनके परिवार के लोगों से वे पहले से परिचित हैं. दोनों की 30 साल पुरानी दोस्ती है, इसी के चलते आरोपियों ने 2015 में उनसे पैसे लिए थे, लेकिन अभी तक 35 लाख रुपए वापस नहीं किए, अब जब रूपेश ने पैसे लौटाने की बात कही, तो जान से मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी काफी समय से गायब हैं. पुलिस ने जांच के बाद संजय अग्रवाल के साथ अनीता अग्रवाल, अमर, शिल्पी व अमर को धोखाधड़ी व अमानत में खयानत के मामले में नामजद किया है.