ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर से एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है, जहां किसी और के प्लॉट को अपना बताकर दो ठगों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
डीडी नगर के रहने वाले कमल किशोर शास्त्री और विमल कुमार जैन ने भिंड निवासी राजेंद्र बघेल के नाम पर रजिस्ट्री की थी. इस दौरान कुल 7 लाख 81 हजार रुपए की ठगी की गई. इसका पता राजेंद्र बघेल को तब चला, जब वो प्लॉट का नामांतरण कराने नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे. राजेंद्र बघेल ने कमल किशोर शास्त्री और विमल जैन से कहा कि, 'तुम लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है. मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए', लेकिन दोनों ने पैसे नहीं लौटाए, जिसकी शिकायत राजेंद्र बघेल ने थाने पहुंचकर पुलिस की दी.
ये हैं पूरा मामला