ग्वालियर। शहर की इंदरगंज पुलिस ने गुना जिले से एक ठग को गिरफ्तार किया है. वैवाहिक ब्यूरो चलाने वाले मनीष गुर्जर ने यूपी के गोंडा जिले में रहने वाले सेना के रिटायर्ड कैप्टन विजय कुमार को उनके फोन नंबर के आधार पर 50 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया था. आरोपी ने अपनी महिला सहयोगी मधु माझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर कराए थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
कॉल कर बताया 50 लाख की लगी है लॉटरी, लालच में आकर जमा कर दिए 2 लाख रुपये - madhyapradesh
ग्वालियर में पूर्व आर्मी अधिकारी से 2 लाख की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, लॉटरी का लालच देकर किए ऐंठे से 2 लाख रुपये.
ग्वालियर के गिजोर्रा इलाके में रहने वाला मनीष गुर्जर अपनी पत्नी किरण गुर्जर और उसकी सहयोगी मधु माझी के साथ मिलकर रिश्ते जोड़ने वाली shaadi.com चलाता है. मनीष पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक ने इंदरगंज थाने में आवेदन देकर अपने यहां एक संदिग्ध खाते का ब्यौरा दिया था. इसमें कहा गया था कि मधु माझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं, जिसकी शिकायत यूपी के एक व्यक्ति ने की है. पुलिस ने खाते के आधार पर मधु माझी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि मनीष गुर्जर गुना में रहकर मेट्रोमोनियल साइट चलाता है और वह उसी के साथ काम करती है.
दोनों महिलाओं के साथ ही पुलिस ने गुना से मनीष गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. गोंडा निवासी विजय कुमार ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आरोपी मनीष गुर्जर से पूछताछ शुरू कर दी है.