ग्वालियर। जिले में फर्जी पुलिस बनकर उगाही करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें आरआई अरविंद दांगी भी सवालों के घेरे में है. जिसके चलते एसपी ग्वालियर ने एक नोटिस जारी कर आर आई दांगी से उनका पक्ष जाना है.
खाकी पहनकर उगाही कर रहे थे युवक
दरअसल ग्वालियर पुलिस को कुछ दिनों पहले एक शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि 4 लोग पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में घूम रहे हैं और लोगों से उगाही कर रहे हैं. जिसके बाद इसकी जांच डीएसपी विजय भदोरिया को सौंपी गई थी. जिस पर डीएसपी ने तत्कालीन आरआई देवेंद्र यादव वर्तमान आरआई अरविंद दांगी सहित चार युवकों के बयान लिए हैं. जिसमें पाया गया है इसकी जानकारी निरीक्षक दांगी को थी लेकिन करीब 6 महीने पहले जांच रिपोर्ट आने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.