ग्वालियर। जिले के बैरागढ़ गांव के चार युवक आकाशी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए. चारों युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है. घायल किशोरों में दो चचेरे भाई हैं, जबकि दो उनके दोस्त हैं.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए चार युवक, चारों की हालत गंभीर - चारों की हालत गंभीर
मवेशी चराने जंगल गए चार युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिलौआ थाना क्षेत्र के बैरागढ़ गांव में रहने वाले चार युवक अपने मवेशियों को लेकर जंगल में गए थे. मवेशियों को चराने के बाद जब शाम चार बजे के आसपास वे घर लौटने लगे, तभी बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी. युवक छुपने का ठिकाना तलाशना ही रहे थे कि बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
किसी तरह से परिजनों को सूचना मिली तो वह जंगल में भागे जहां इन लड़कों बेहोश पाया, जहां से उन्हे इलाज के लिए ग्वालियर लाया गया. घायल युवकों के नाम लोकेंद्र, राहुल, प्रदीप और बलवीर है. इनमें से लोकेंद्र और राहुल आपस में चचेरे भाई हैं