मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहुमंजिला मार्केट के बदले नगर निगम ने लिया पार्किंग बनाने का फैसला - जिल में 700 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे

ग्वालियर के गांधी मार्केट में अब बहुमंजिला मार्केट के जगह चार मंजिला पार्किंग का निर्माण होगा .जिसमें पहले की मंजिल में 700 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे.

बहुमंजिला मार्केट की जगह अब नगर निगम ने लिया पार्किंग बनाने का फैसला

By

Published : Aug 14, 2019, 11:17 PM IST

ग्वालियर। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े के नजदीक गांधी मार्केट को तोड़कर बहुमंजिला मार्केट का निर्माण नहीं होगा, बल्कि महाराज बाड़े को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां एक हजार वाहनों को खड़े करने के लिए चार मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी. दरअसल नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजक नें पूर्व में कहा था कि महाराज बाड़े से लगी आधी सदी पुरानी गांधी मार्केट के ऊपर चार मंजिला मार्केट का निर्माण होगा, भूतल पर स्थित 282 दुकानों के अलावा ऊपर चार मंजिला नया निर्माण करके वहां करीब 750 दुकाने और बनाई जाएंगी.

बहुमंजिला मार्केट की जगह अब नगर निगम ने लिया पार्किंग बनाने का फैसला

लेकिन स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने सवाल किया कि जब पहले से ही यहां आने वाले दुकानदारों और नागरिकों की पार्किंग की समस्या बनी हुई है, ऐसे में नई दुकानों के निर्माण के बाद यह समस्या और ज्यादा विकराल हो जाएगी. ऐसे में लोग और ग्राहक अपने वाहन कहां खड़ी करेंगे, यह बड़ी समस्या होगी, इसके बाद अधिकारियों ने पार्किंग की समस्या को समझते हुए यह फैसला किया.उन्होंने विधायक को भरोसा दिया है कि गांधी मार्केट का लैंड ऑफ यूज बदला जाएगा और यहां चार मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी जिसमें पहले की मंजिल में 700 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे जबकि ऊपर की तीन मंजिलों में 300 कारें एक साथ खड़ी की जा सकेंगी. योजना के क्रियान्वयन के बाद महाराज बाड़े को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकता है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details