ग्वालियर।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चार अधिवक्ताओं की सदस्यता रद्द कर दी है. इन वकीलों पर आरोप है कि उन्होंने बार के पदाधिकारियों सहित उनके परिवार की महिलाओं को लेकर सोशल मीडियो पर अभद्र टिप्पणियां की हैं. इसके अलावा दो अधिवक्ताओं के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज कराया जाएगा.
चार वकीलों को बार एसोसिएशन ने किया बर्खास्त, सोशल मीडिया पर पदाधिकारियों के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी - ग्वालियर
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले चार अधिवक्ताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है.
चार वकीलों को बार एसोसिएशन ने किया बर्खास्त
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि इन वकीलों की स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सदस्यता रद्द करने की भी मांग की जाएगी. जिन वकीलों की सदस्यता खत्म की गई है, उनमें शिवेन्द्र कुशवाहा, देवेंद्र जाटव, जितेन्द्र शर्मा और राजेंद्र शिवहरे हैं.
आरोप है कि इनमें से दो अधिवक्ताओं ने अपने व्यक्तिगत हित नहीं पूरे होने पर बार के पदाधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था.