ग्वालियर। एट्रोसिटी एक्ट के एक मामले में पुलिस ने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रदेश महासचिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को जीवाजी यूनिवर्सिटी केंपस से पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए अभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एट्रोसिटी एक्ट मामला: NSUI के प्रदेश महासचिव सहित चार आरोपी गिरफ्तार - accused of Atrocity Act case
ग्वालियर में एट्रोसिटी एक्ट के मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर जीवाजी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में हंगामा कर कर्मचारियों को जातिसूचक गालियां देने का आरोप है.
23 जुलाई को यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने जीवाजी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में काम करने वाले कृष्णा झा की शिकायत पर सचिन द्विवेदी, गोलू परमार, विशाल भदोरिया, पवन शर्मा और राघव कौशल के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. कृष्णा झा का एनएसयूआई नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने कैंटीन में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी थीं.
पुलिस ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सचिन और उसके अन्य साथियों पर धारा 307 के तहत पुराना मामला भी दर्ज है. जिसमें ये फरार हैं. फिलहाल पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.