मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के पहले दिव्यांग खेल सेंटर की रखी गई आधारशिला, केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया भूमिपूजन - union minister tomar did land worship

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में 171 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दिव्यांग खेल सेंटर का भूमि पूजन किया. जिसमें 18 खेल केंद्र स्थापित होगे. इसके साथ ही 200 खिलाड़ियों का आभास होगा.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Sep 25, 2020, 3:42 PM IST

ग्वालियर। जिले में देश का पहला दिव्यांग खेल सेंटर बनने जा रहा है. इसका भूमि पूजन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में कर दिया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक 171 करोड़ रुपए की लागत से यहां दिव्यांग खेल सेंटर बनेगा.

ग्वालियर में देश का पहला दिव्यांग खेल सेंटर

जिसमें 18 खेल केंद्र स्थापित होगे. इसके साथ ही 200 खिलाड़ियों का आभास होगा. यह केंद्र ग्वालियर के मलगढ़ में बनाया जा रहा है. आज इसका विधिवत रूप से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और मंत्री मोहन यादव ने भूमि पूजन कर दिया है.

इस खेल दिव्यांग सेंटर की खासियत यह है कि इसमें एक आउटडोर एथलेटिक्स स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, बर्समेंट पार्किंग सुविधा, जलीय केंद्र में दो स्विमिंग पूल, कक्षाओं के साथ चिकित्सा सुविधा, खेल विज्ञान केंद्र एथलीटों के लिए छात्रावास की सुविधा, प्रशासनिक ब्लॉक सहित सहायता सुविधा प्रशिक्षण के लिए चयनित खेल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जोड़ो ताइकांडो, तलवारबाजी और रग्बी जैसी एकीकृत खेल ( इंडोर ) एकीकृत खेल (आउटडोर ) जैसी एथलेटिक्स, तीरंदाजी फुटबॉल 7 ए साइज और टेनिस तथा एकीकृत खेल (इनडोर और आउटडोर ) तैराकी हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details