मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: कमलाराजा अस्पताल परिसर में दो नवजात बच्चों के सिर मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर में साइकिल स्टैंड पर मौजूद रवि यादव के मुताबिक उसने कुछ जानवरों को प्लास्टिक की पन्नी से मांस जैसी कोई चीज नोचते हुए देखा था, जब पास जाकर देखा तो उसमें दो सिर रखे हुए थे, जो नवजात बच्चों के लग रहे थे.

घटना स्थल की फोटो

By

Published : Mar 24, 2019, 7:43 PM IST

ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय के साइकिल स्टैंड के नजदीक खुले मैदान में दो नवजात बच्चों के सिर मिलने से सनसनी फैल गई. घटना रविवार दोपहर बाद की बताई गई है. कंपू पुलिस को साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों और अस्पताल के सुपरवाइजर ने सूचना दी.

वीडियो

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साइकिल स्टैंड पर मौजूद रवि यादव के मुताबिक उसने कुछ जानवरों को प्लास्टिक की पन्नी से मांस जैसी कोई चीज नोचते हुए देखा था, जब पास जाकर देखा तो उसमें दो सिर रखे हुए थे, जो नवजात बच्चों के लग रहे थे.

घटना स्थल की फोटो

कंपू पुलिस को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंची और दोनों सिरों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक ये सिर परिसर में कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. अस्पताल परिसर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना से सनसनी फैल गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details