मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग, कहा- "उनका इलाज करवाया जाए, पैसा हम देंगे" - ग्वालियर

सरस्वती शिशु मंदिर पर दिए बयानों को लेकर दिग्विजय सिंह की मुश्किल बढ़ने लगी है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग लेकर ग्वालियर में शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने एसपी को ज्ञापन दिया.

शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग
शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग

By

Published : Sep 30, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 5:16 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर दिए गए अपने एक बयान से विवादों में है. जिसको लेकर सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्वालियर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह का बयान काफी निंदनीय है, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.

शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग

दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज करने की मांग

पूर्व छात्रों ने ग्वालियर एसपी को ज्ञापन देकर मांग की है कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ जल्द मामला दर्ज करने की मांग की है. अगर पुलिस दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी, तो शिशु मंदिर के पूर्व छात्र दिग्विजय सिंह के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

दिग्विजय सिंह ने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस की तारीफ, किताब 'नर्मदा के पथिक' का हुआ विमोचन

मानसिक अस्पताल में करवाएंगे दिग्विजय का इलाज

सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों का कहना है कि "दिग्विजय सिंह का इलाज ग्वालियर के मानसिक अयोग्यशाला में कराएंगे, जिसका भुगतान सभी पूर्व छात्र मिलकर करेंगे. क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है."

दिग्विजय सिंह ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि "सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों में नफरत के बीज बोए जाते हैं, इन नफरत के बीजों से देश में सांप्रदायिक तनाव फैलता है."

Last Updated : Sep 30, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details