मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसे मजदूर को भारत लाने के लिए पूर्व मंत्री करेंगे सीएम से मुलाकात - सऊदी अरब में फंसे मजदूर

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां सऊदी अरब में फंसे मजदूर गोपाल केवट को वापस भारत लाने के लिए पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Former minister will meet CM Shivraj singh
पूर्व मंत्री करेंगे CM शिवराज से मुलाकात

By

Published : May 12, 2020, 10:04 AM IST

ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मुरैना जिले के रहने वाले गोपाल केवट को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिम्मा उठाया है. प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि फंसे मजदूर गोपाल केवट को भारत वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय पर बात करेंगे.

मजदूर गोपाल केवट सऊदी अरब के ओमान में फंसा हुआ है, जिसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ईटीवी भारत का आभार जताया है. उन्होंने कहा ईटीवी भारत को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है.

सबलगढ़ तहसील का रहने वाला मजदूर गोपाल केवट पिछले एक साल से सऊदी अरब में फंसा हुआ है. वीजा समाप्त होने की वजह से वह छुपकर वहां रह रहा है. पैसे नहीं होने के चलते वह भारत नहीं आ पा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन घोषित हो जाने के बाद जहां वह कार्य करता था, वहां से भी उसे निकाल दिया गया.

मजदूर गोपाल केवट का परिवार सबलगढ़ में रहता है. परिवार में 6 बच्चियां है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details