ग्वालियर।पूर्व मंत्री और उपचुनाव में कांग्रेस की चुनाव पर्यवेक्षक विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में राजनीति को दूषित किया है. उन्होंने कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आए हैं, उन्हें बीजेपी के लोगों के अलावा जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी ने राजनीति को किया दूषित - विजय लक्ष्मी साधौ का बीजेपी पर निशाना
पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ने प्रदेश में राजनीति को दूषित किया है, और भाजपा में गए कांग्रेस के पूर्व 22 विधायकों ने प्रजातंत्र का अपमान किया है. और जनता के साथ विश्वासघात किया है.
चुनावी दौरे पर ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में पहुंची विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि भाजपा में गए कांग्रेस के 22 पूर्व विधायकों ने प्रजातंत्र का अपमान किया है. और जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बीजेपी के पूर्व नेताओं के घर जाकर मिलने को डैमेज कंट्रोल बताया, और कहा कि जो लोग बीजेपी में काम कर रहे थे, अब वह लोग कांग्रेस के लोगों का उपचुनाव में कितना समर्थन करेंगे यह आसानी से समझा जा सकता है. भले ही भाजपा कितना भी डैमेज कंट्रोल कर ले लेकिन जनता उसे इस उपचुनाव में सबक सिखाएगी. और कांग्रेस एक बार फिर मजबूती के साथ उभरेगी.
बता दें कि विजय लक्ष्मी साधौ कांग्रेस की तीन पर्यवेक्षक हिना कांवरे, जितेंद्र डागा और झूमा सोलंकी के साथ ग्वालियर संभाग के दौरे पर हैं. बिलौआ इलाके में पहुंचने पर उनका नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया. इस दौरान साधौ ने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं और विश्वासघात करने वाले पूर्व विधायकों को उपचुनाव में कड़ा सबक सिखाएंगे.