ग्वालियर। मध्यप्रदेश 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुटी हैं, ग्वालियर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा निशाना साधने की बजाए सधी हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया बीजेपी की विचारधारा से जुड़े हैं और अपनी पार्टी लाइन पर काम करेंगे. पूर्व मंत्री ने यह कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और अपनी पार्टी के नीति सिद्धांत और संगठन के बल पर जनता के बीच जाएंगे.
तरुण भनोत ने कहा कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनौती है वह तो केवल अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, जाहिर है सिंधिया अब बीजेपी के लिए काम करेगें. पूर्व मंत्री ने कहा कि यहीं तो लोकतंत्र का मजा है कि हम अपनी संगठन पार्टी की विचारधारा के साथ ही रहेंगे. वही उपचुनावों में कांग्रेस की तरफ से टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर कोई परेशानी नहीं है. इस बार दावेदारों की संख्या ज्यादा है. लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को ही करना है.