मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के होटल में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई - Hotel Rituraj caught fire

पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के होटल ऋतुराज में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसमें फर्नीचर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए.

Former minister Praduman Tomar's hotel caught fire
पूर्व मंत्री प्रदुमन तोमर के होटल में लगी आग

By

Published : Apr 24, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 1:04 PM IST

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के होटल ऋतुराज में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. जिसमें फर्नीचर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए. आगजनी की सूचना पर दमकल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पूर्व मंत्री प्रदुमन तोमर के होटल में लगी आग

ग्वालियर में होटल ऋतुराज में सुबह किचन से लगे हॉल में अचानक आग भड़क गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट या किसी चिंगारी से ये आग भड़की है. जब तक होटल के कर्मचारियों को इसका पता लगता तब तक आग ने पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोग और निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एमके सिटी सोसाइटी में भी लगी आग को दमकल बुझा रहा था, तभी होटल में आग की सूचना मिली. उसके बाद 5 गाड़ियां पूर्व मंत्री के होटल पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक आगजनी में होटल का फर्नीचर और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान कूलर पंखे एसी जले हैं. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details