मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयभान सिंह पवैया की प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले पूर्व मंत्री तोमर, कहा- चुनाव के वक्त नहीं होगी गुटबाजी - Leader Jaibhan Singh Powaiya

प्रदेश मे होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा रही है. वहीं ग्वालियर विधानसभा सीट को लेकर भी सियासी घमासान मचा हुआ है. यहां से पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और बीजेपी के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया में से किसे टिकट मिलेगा कहना मुश्किल है. पढ़िए पूरी खबर...

gwalior
पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह

By

Published : May 23, 2020, 1:51 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल ग्वालियर में अब बीजेपी में भी उप चुनाव को देखते हुए विरोध बढ़ने लगा है. हाल में ही ग्वालियर विधानसभा सीट से कई बार के विधायक रह चुके पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुभाष भगत से मुलाकात की है. ये मुलाकात बंद कमरे में घंटों भर चलती रही. इससे अंदाजा यही लग रहा है कि अब ग्वालियर विधानसभा में कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को अगर पार्टी टिकट देती है तो बीजेपी के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया मोर्चा खोल सकते हैं और बगावत भी कर सकते हैं.

बीजेपी के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है, लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर नजर आती है. एमपी विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष रहे अजय सिंह ने टिकटों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी को अगर टिकट मिलेगा तो पार्टी में शामिल नहीं होंगे. यही वजह है कि कांग्रेस गुटबाजी का शिकार शुरू से होती आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details