ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच ग्वालियर में कंट्रोल की दुकान से जब राशन लोगों को वितरित किया जा रहा था, उसी समय खाद्य सामग्री कम पड़ गई, जब इस बात की जानकारी बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी तो उन्होंने तत्काल अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए खुद अपने सिर पर खाद्य सामग्री रखकर कंट्रोल की दुकान तक पहुंचाए, जोकि दुकान से दूर वाहन में लदा था.
राशन खत्म हुआ तो पूर्व मंत्री बन गए हम्माल, सिर पर रख उतारने लगे बोरी - BJP
ग्वालियर में कंट्रोल की दुकान से जब राशन आमजन को वितरित किया जा रहा था, उसी समय खाद्य सामग्री कम पड़ गई, जब इस बात की खबर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल अतितिक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए खुद अपने सिर पर खाद्य सामग्री रखकर कंट्रोल की दुकान तक पहुंचाए, जो दुकान से दूर वाहन में रखा था.
राशन को कंधे पर रखकर पहुंचाया कंट्रोल की दुकान तक
ग्वालियर के उरवाई गेट वार्ड नंबर 3 में सरकारी राशन की दुकान से राशन वितरण किया जा रहा था, राशन दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण राशन दुकान तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खाद्य सामग्री की बोरी उठाकर दुकान तक पहुंचाया. प्रद्युम्न सिंह तोमर इस तरह के काम के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी स्वच्छता अभियान के दौरान खुद नाले में उतर कर कई बांर नालों की गंदगी अपने हाथों से साफ कर चुके हैं.
Last Updated : Apr 22, 2020, 10:39 AM IST