ग्वालियर। ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वन मंत्री उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 महीनों से आरोप ही लगा रही है. जबकि एक भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं कर पाई है.
मंत्री सिंघार के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा-शिवराज हैं पाक साफ - वृक्षारोपण घोटाला
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वन मंत्री उमंग सिंघार के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वृक्षारोपण घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान के बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके नेता और मंत्री ही कह रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, लक्ष्मण सिंह, गोविंद सिंह, उमंग सिंघार के बयान बता रहे है कि कमलनाथ सरकार के नेता ही उसे घेर रहे हैं.
गौरतलब है कि वन मंत्री उमंग सिंघार ने कल भोपाल में आरोप लगाए थे कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व वन मंत्री गौरी सिंह शंकर शेजवार ने सात करोड़ रुपए के पौधे लगाने में गड़बड़ी की है. जिसकी EOW के द्वारा जांच कराई जाएगी.