ग्वालियर।ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर हो रहे मतदान में पूर्व मंंत्री माया सिंह ने शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पति के साथ मतदान किया. पूर्व मंत्री माया सिंह ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई, उसके बाद हैंड सैनिटाइज कर मतदान किया. पूर्व मंत्री माय सिंह जब मतदान करने पहुंची, तो उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां पर पहुंच गए. दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया.
कांग्रेस की वजह से प्रदेश में बने उपचुनाव के हालात: पूर्व मंत्री माया सिंह - Upchunav in MP 2020
पूर्व मंत्री माया सिंह ने ग्वालियर में शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया है.
![कांग्रेस की वजह से प्रदेश में बने उपचुनाव के हालात: पूर्व मंत्री माया सिंह Former minister Maya Singh voted](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9413059-thumbnail-3x2-im.jpg)
इस दौरान पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कारण ही उपचुनाव के हालात बने हैं. तीन बार की शिवराज सरकार के बाद प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था लेकिन सरकार चला नहीं पाये. देश की जनता के साथ उन्होंने धोखा किया और यह उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के कारण हो रहे हैं.
उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता भारी मतों से भाजपा के सारे प्रत्याशियों को जिताएगी. जनता सब समझती है, वोटर्स बीजेपी को ही वोट देंगे और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है. बीजेपी जनकल्याणकारी सरकार है. कांग्रेस कुछ भी आरोप लगाती है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.