ग्वालियर।जैसी की संभावना थी, कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव से उनका रेस कोर्स स्थित बंगले को खाली करा दिया है. अब यह बंगला प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम होगा. पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव को बंगला खाली करने का नोटिस दिया था.
पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने खाली किया बंगला, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया को होगा आवंटित - Bungalow no. Located at Race Course 35
कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव से उनका रेस कोर्स स्थित बंगले को खाली करा दिया है. अब यह बंगला प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम होगा.
कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव के साथ ही बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. इमरती देवी ने बंगला खाली नहीं किया है, लेकिन उन्हें नोटिस देने वाले कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ओम हरि शर्मा का तबादला जरूर हो गया है. इसके उलट पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव को नोटिस देने के साथ ही उन्होंने अपने सामान को इस बंगले से हटा लिया.
सोमवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी रेसकोर्स के पैतीस नंबर बंगले पर पहुंचे और नए सिरे से बंगले की रंगाई का काम शुरु कर दिया. इस दौरान बंगले पर कोई भी कांग्रेस या बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं था. सिर्फ पीडब्ल्यूडी के ही लोग वहां मौजूद थे.