ग्वालियर। विधानसभा उपचुनाव से पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार और सिंधिया समर्थकों पर जमकर निशाना साधा है. ग्वालियर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने कहा कि चंबल संभाग के जिन विधायकों ने कमलनाथ सरकार को धोखा दिया है उन्हें जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिस तरह से भाजपा के सदस्यता अभियान को कोरोना काल में अनुमति दी, उससे प्रशासन की मंशा साफ हो जाती है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे उपचुनाव में कांग्रेस के गद्दारों को सबक सिखाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चुनेगी.