मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हार वाले बयान से पलटी इमरती देवी, कहा- तोड़ मरोड़कर पेश किया मेरा स्टेटमेंट - ग्वालियर में भाजपा पर इमरती देवी का बयान

ग्वालियर में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपने हार वाले बयान को लेकर सोमवार को सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. (former minister imarti devi statement on bjp in gwalior)

imarti devi
इमरती देवी

By

Published : Jan 10, 2022, 7:26 PM IST

ग्वालियर।पार्टी बदलने को अपनी हार का कारण बताने वाले बयान के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी (former minister imarti devi statement on bjp in gwalior) ने कहा कि मेरे बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. मैंने कोई दुख बयां नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं 2004 से चुनाव जीत रही हूं. जिला पंचायत जीती हूं. 2008 से 2018 तक लगातार विधायक रहीं हूं. मैं हारी हूं फिर जीतूंगी. हो सकता है मेरी भी कुछ कमी हो.

सुनें इमरती देवी का बयान

2023 की तैयारी में जुटी इमरती देवी
हार के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि मैं अपने आपको दोषी मानतीं हूं. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और विधायक सभी चुनाव हारते हैं. वैसे ही मैं भी चुनाव हारी हूं. जनता में मेरी कुछ गलतियां हो सकती हैं. सभी से गलतियां होती हैं. उन्होंने कहा कि वह अब 2023 की तैयारी कर रही हैं और इसकी भरपाई करेंगी.

दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, कहा- हिंदू धर्म को दीमक की तरह खा रही आरएसएस

इमरती देवी ने कहा कि वह महाराज और भारतीय जनता पार्टी दोनों के साथ हैं. हमारी जिंदगी भाजपा के लिए ही है. भाजपा हार के लिए दोषी ठहराना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details