ग्वालियर। एक फरवरी को केंद्र सरकार का बजट पेश होने वाला है, वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह बजट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि पूरे देश को बर्बाद और कंगाल करने के लिए मोदीजी इस बजट को ला रहे हैं.
देश को बर्बाद करने 'मोदीजी' ला रहे यह बजट : गोविंद सिंह - आम बजट
एक फरवरी को देश के आम बजट पेश होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इस बजट से देश के तमाम वर्ग को कई उम्मीदें हैं, वहीं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल के नाम पर देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय के डीजल पेट्रोल के दाम की तुलना आज करें तो मोदी सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम दुगने पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक देश और एक टेक्स का नारा दिया था, लेकिन आज यह अलग-अलग प्रकार के टैक्स जनता से क्यों वसूल रहे हैं.
पीएम मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीब,किान तबाह होंगे, जबकि पूंजीपति और अमीर होंगे. बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के हाथ में देश सौंपना चाहती है. मोदी सरकार इस देश में पूजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और वह हिटलर की तरह इस देश में राज करना चाहती है.