ग्वालियर। नई सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के विस्थापन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. सब्जी विक्रेताओं ने पुरानी मंडी में हंगामा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना दे रहे व्यापारियों के समर्थन में अटलजी के भांजे व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने व्यापारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासन को जवाब देने के लिए कहा है. हंगामा और पूर्व सांसद के धरना स्थल पर बैठे होने का पता चलते ही जिला प्रशासन के अफसर मामले को सुलझाने में लग गए.
करीब 3 घंटे तक धरने पर बैठे रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा करीब 3 घंटे तक विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे. करीब तीन घंटे की बैठक के बाद ये नतीजा निकला है कि पुरानी मंडी को बंद नही किया जाएंगा. नई और पुरानी मंडी दोनों को चालू रखा जाएगा.
सब्जी मंडी की शिफ्टिंग काे लेकर व्यापारी दाे गुटाें में बंट गए
एक गुट मंडी शिफ्टिंग के निर्णय के खिलाफ हड़ताल पर चला गया. तो वहीं दूसरे गुट के साथ पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी व्यापारियाें के समर्थन में धरने पर बैठ गए थे. पूर्व मंत्री काे मनाने के लिए प्रशासनिक अफसर भी माैके पर पहुंचे. इस दाैरान एक व्यापारी ने जब कहा कि काहे के अफसर ताे प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए. दाेनाें पक्षाें विवाद बढ़ा ताे अधिकारी बिना बैठक किए ही जाने लगे. इसके बाद पूर्व मंत्री के राेकने पर अधिकारी दाेबारा चर्चा के लिए तैयार हुए.