मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल दौरे पर अजय सिंह, बोले- MP में चलेगा अलग फार्मूला, कर्नाटक की जनता ने खोली PM मोदी की पोल - Madhya Pradesh News

2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. वहीं, उन्होंने सिंधिया और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Gwalior News
पूर्व नेता अजय सिंह का ग्वालियर दौरा

By

Published : May 18, 2023, 3:43 PM IST

पूर्व नेता अजय सिंह का ग्वालियर दौरा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ग्वालियर चंबल अंचल राजनीति का मुख्य केंद्र बिंदु बनता जा रहा है. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव से पहले सिंधिया के गढ़ को घेरने के लिए कांग्रेस ने उनके ही धुर विरोधी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को मैदान में उतारा है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. साथ ही वे यहां विधानसभा में नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे और उस विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक भी लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेंगे.

अजय सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधाःइस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गलतफहमी में ना रहे हैं कि उनके कारण कांग्रेस की सरकार बनी थी, जबकि पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी और इस विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.

अजय सिंह बोले- एमपी में अलग फार्मूला चलेगाः वहीं कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक फार्मूला लागू करने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की परिस्थितियां अलग है. मध्यप्रदेश में कर्नाटक का फार्मूला नहीं चलेगा. मध्यप्रदेश में अलग फार्मूला चलेगा जोकि अभी गुप्त रखा गया है और आने वाले दिनों में सामने आएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस ने कर्नाटक में हनुमान जी के नाम पर जो झूठी राजनीति की और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोल खोल दी है, क्योंकि हनुमान भक्त नहीं बल्कि फर्जी हनुमान भक्त हैं. कर्नाटक में हनुमान जी का बैक फायर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details