ग्वालियर।मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिश्रा को कुछ दिन पहले से फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना - ग्वालियर से बड़ी खबर
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मिश्रा को कुछ दिन पहले से फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
अनूप मिश्रा
फिलहाल वो इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. अनूप मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है जो एक सप्ताह के उनके संपर्क में आए हैं, वो कोविड-19 की जांच करा लें. इसके साथ ही घर पर कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन रहें. हालांकि आपको बता दे कि, कुछ ही दिन पहले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ तमाम बड़े नेता भी कार्यक्रम मौजूद थे.