मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में 'आप' की आंधी पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह की बीजेपी को सलाहः कार्यशैली का अनुसरण करने की है जरुरत - MP latest news

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अबतक के रूझान में 4 राज्यों में बीजेपी आगे है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीतती दिखाई दे रही है. जिसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने आप की तारीफ की है.

Former Governor Kaptan Singh Solanki
पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह

By

Published : Mar 10, 2022, 4:03 PM IST

ग्वालियर।5 राज्यों में हुए चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. वहीं पंजाब के चुनावी नतीजों के रुझानों में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर है. 'आप' की आंधी में बड़े-बड़े नेता हारते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली की तारीफ की है और बीजेपी को उसका अनुसरण करने की सलाह दी है.

बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है

'आप' का अनुसरण करने की जरुरत
पूर्व राजपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने बीजेपी पार्टी को आप पार्टी की कार्यशैली का अनुसरण करने की सलाह दी है. पूर्व राजपाल और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर पंजाब के विधानसभा चुनाव परिणामो को लेकर कहा है कि आम आदमी पार्टी जब जीतती है तो सूफड़ा साफ कर देती है. बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि पंजाब में आप सरकार बनाने जा रही है.

(Assembly Election Result 2022) (Former Governor Kaptan Singh Solanki)

ABOUT THE AUTHOR

...view details