ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है, लंबी बीमारी के बाद लालजी टंडन का निधन एक बड़ी क्षति है. लालजी टंडन राजनीतिक कौशल एवं शिष्टाचार के लिए सदैव याद किए जाएंगे. बीते कई दिनों से खराब सेहत के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में राज्यपाल लालजी टंडन ने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद देशभर में शोक का माहौल है.
राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर कप्तान सिंह सोलंकी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
मध्यप्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर देश भर में शोक की लहर है, उनके निधन पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, लंबी बीमारी के बाद लालजी टंडन का निधन एक बड़ी क्षति है.
बता दें कि कप्तान सिंह और लालजी टंडन ने संगठन में एक साथ काम किया था, इसके साथ ही लालजी टंडन जनसंघ से लेकर बीजेपी में बड़े पदों पर रह चुके हैं. ऐसे में कप्तान सिंह का कहना है कि उनके द्वारा लिए गए फैसले सदैव जनहित के थे, फिर चाहे मध्यप्रदेश की पूर्व सरकार के बहुमत का फैसला ही क्यों न हो.
लंबी समय से चल रहे इलाज के बाद मंगलवार सुबह उनके बेटे आशुतोष ने उनकी मौत की पुष्टि की. लालजी टंडन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, यही कारण था कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था. उनके निधन के बाद कई बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.