मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर कप्तान सिंह सोलंकी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

By

Published : Jul 21, 2020, 3:44 PM IST

मध्यप्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर देश भर में शोक की लहर है, उनके निधन पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, लंबी बीमारी के बाद लालजी टंडन का निधन एक बड़ी क्षति है.

Kaptan Singh Solanki
कप्तान सिंह सोलंकी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है, लंबी बीमारी के बाद लालजी टंडन का निधन एक बड़ी क्षति है. लालजी टंडन राजनीतिक कौशल एवं शिष्टाचार के लिए सदैव याद किए जाएंगे. बीते कई दिनों से खराब सेहत के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में राज्यपाल लालजी टंडन ने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद देशभर में शोक का माहौल है.

कप्तान सिंह सोलंकी

बता दें कि कप्तान सिंह और लालजी टंडन ने संगठन में एक साथ काम किया था, इसके साथ ही लालजी टंडन जनसंघ से लेकर बीजेपी में बड़े पदों पर रह चुके हैं. ऐसे में कप्तान सिंह का कहना है कि उनके द्वारा लिए गए फैसले सदैव जनहित के थे, फिर चाहे मध्यप्रदेश की पूर्व सरकार के बहुमत का फैसला ही क्यों न हो.

लंबी समय से चल रहे इलाज के बाद मंगलवार सुबह उनके बेटे आशुतोष ने उनकी मौत की पुष्टि की. लालजी टंडन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, यही कारण था कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था. उनके निधन के बाद कई बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details