ग्वालियर।जिले के भितरवार में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व डकैत मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेक मंत्री को घेरे में लिया है. मलखान सिंह ने मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि 'वो अभी मंत्री हैं, जातिगत भेदभाव ना करें अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे'.
भितरवार में गंदे पानी की निकासी को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.