ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत, कहा- न करें जातिगत भेदभाव, परिणाम गलत होगा - डाकू मलखान सिंह

चंबल के पूर्व डकैत मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है, कि मंत्री जातिगत भेदभाव ना करें नहीं तो परिणाम ठीक नहीं होंगे.

Former Danku Malkhan Singh instructs minister in bhitrwar gwalior
पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:06 PM IST

ग्वालियर।जिले के भितरवार में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व डकैत मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेक मंत्री को घेरे में लिया है. मलखान सिंह ने मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि 'वो अभी मंत्री हैं, जातिगत भेदभाव ना करें अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे'.

पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत

भितरवार में गंदे पानी की निकासी को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

मृतक परिवार से मिलने पहुंचे मलखान सिंह ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड को क्रॉस केस बनाने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि परिहार समाज के 2 लोगों की मौत हुई है. इस घटना को समाज से जोड़ कर ना देखें ये मेरी हिदायत है.

बता दें भितरवार विधानसभा से विधायक लाखन सिंह यादव सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, और किरार समाज से आते हैं. रविवार को हुआ ये खूनी संघर्ष भी परिहार समाज और किरार समाज के बीच हुआ था. इसी कारण इसे क्रॉस केस बनाने का आरोप लग रहा है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details