ग्वालियर।एमपी में बारिश के बाद बाढ़ पर अब सियासत शुरू हो गई है. हर कोई बाढ़ के पानी से खुद की छवि निखारने में तुला है. वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों को लेकर हो रहे दौरों पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के हालातों का जायजे लेने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ पर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को एक हफ्ते बाद बाढ़ पीड़ितों की याद आई है, इससे पहले कहां थे.
कमलनाथ से पहले कई मंत्री कर चुके हैं दौरा
बता दें कि कमलनाथ से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले. प्रदेश अध्यक्ष सुबह 9ः40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह दतिया रवाना हुए औैर इलाके का दौरा किया. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की.
कमलनाथ के दौरे के बाद गरमाई राजनीति
पूर्व सीएम के बाढ़ग्रस्त इलाकों में वर्तमान हालातों का जायजा लेने के बाद राजनीति गरमा गई है. शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अगर कमलनाथ वाकई ग्वालियर चंबल अंचल के हमदर्द हैं, तो सड़क मार्ग से घर-घर जाकर लोगों से मिलें और उनका हाल जानें. यूं छत के ऊपर से गुजर जाने से कुछ नहीं होता.