ग्वालियर। केंद्र सरकार ने लोकसाभा में कृषि एवं किसानों से संबंधित तीन विधेयक पेश किए हैं. जिसका विरोध भी हो रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि ये विधेयक किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित करेंगे. हालांकि कांग्रेस इन विधेयकों का जमकर विरोध कर रही है. वहीं दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इन विधेयकों का विरोध किया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. उनका कहना है कि आज केंद्र और राज्य दोनों सरकारें केवल व्यापारियों का फायदा देख रही है. उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं है. कमलनाथ का कहना है केंद्र सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र के साथ एक बहुत बड़ा धोखा होगा, खासकर मध्यप्रदेश के किसानों के साथ जो कि कृषि पर ही निर्भर हैं. हम इसका कट्टर विरोध करते हैं.