मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेश पर बोले कमलनाथ, 'यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा' - ग्वालियर न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार के कृषि एवं किसानों से संबंधित तीन विधेयकों का विरोध किया. कमलनाथ का कहना है कि आज की सरकार चाहे वह राज्य की हो या फिर केंद्र की उन्हें सिर्फ व्यापारी दिखता है छोटा किसान नहीं. कमलनाथ का कहना है केंद्र सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र एक बहुत बड़ा धोखा होगा. खासकर मध्यप्रदेश के किसानों के साथ जो कि कृषि पर ही आधारित हैं.

Kamal Nath protested
कमलनाथ ने किया विरोध

By

Published : Sep 19, 2020, 7:27 AM IST

ग्वालियर। केंद्र सरकार ने लोकसाभा में कृषि एवं किसानों से संबंधित तीन विधेयक पेश किए हैं. जिसका विरोध भी हो रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि ये विधेयक किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित करेंगे. हालांकि कांग्रेस इन विधेयकों का जमकर विरोध कर रही है. वहीं दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इन विधेयकों का विरोध किया.

कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. उनका कहना है कि आज केंद्र और राज्य दोनों सरकारें केवल व्यापारियों का फायदा देख रही है. उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं है. कमलनाथ का कहना है केंद्र सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र के साथ एक बहुत बड़ा धोखा होगा, खासकर मध्यप्रदेश के किसानों के साथ जो कि कृषि पर ही निर्भर हैं. हम इसका कट्टर विरोध करते हैं.

पढ़ें : सिंधिया परिवार की वजह से पिछड़ा है ग्वालियर चंबल अंचल, अब विकास पर हम करेंगे फोकस: कमलनाथ

बात दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल से उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ग्वालियर दौरे को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होनें कहा कि वे ग्वालियर चंबल क्षेत्र आएंगे, बार-बार आएंगे. इसके साथ ही मंडी संशोधन कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात बताया है. कमलनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के हितों को ध्यान में रख रही है, जबकि छोटे किसानों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं है. कांग्रेस केंद्र सरकार के इस नए कृषि कानून का विरोध करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details