ग्वालियर। शहर में शनिवार सुबह महाराज बाड़ा पर हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic Crane Accident) टूटने से 3 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने हादसे की गंभीरता से जांच की मांग की है. साथ ही मृतक और घयालों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है. निगम कमिश्नर की नियुक्ति पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आयुक्त की नियुक्ति का पैसा नहीं पहुंचा होगा. इसीलिए बिना कमिश्नर के चल रहा है निगम.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप सीएम ने जताया दुख
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!'
तीन की मौत एक घायल
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह दमकल अमले की हाइड्राेलिक मशीन (Hydraulic Crane Accident) मंगाई गई थी. इस हाइड्राेलिक मशीन पर चढ़कर कुछ कर्मचारी पोस्ट ऑफिस (Post office) की बिल्डिंग पर तिरंगा लगाने में जुटे हुए थे. इसी दाैरान अचानक हाइड्राेलिक मशीन टूट गई. जिसमे दमकल विभाग के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार इस हादसे में घायल हुआ है.
तिरंगा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, तीन की मौत, सीएम ने जताया दुख
सजावट के दौरान हुआ हादसा
महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. बिल्डिंग पर सजावट के दौरान यह हादसा (Hydraulic Crane Accident) हुआ है. तीन कर्मचारी मशीन के नीचे दबने से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic Crane Accident) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है, लेकिन इस मशीन से अभी तक ऐसी कोई भी हाई राइज बिल्डिंग की आग नहीं बुझ सकी है. वही अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.