ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर का दौरा किया. जहां उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पत्रकारों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अब कांग्रेस उग्र हो गई है. इसको लेकर देश में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी को लेकर आज दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी से बीजेपी बुरी तरह डरी हुई है और उनसे डरकर ही उनकी सदस्यता रद्द करवाई है. लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार देश और जनहित की बात कहता रहा है और आगे भी कहता रहेगा. न पहले कभी जेल जाने से डरे और न आगे डरेंगे''.
कालेधन को लेकर मोदी पर निशाना साधाःवहीं, दिग्विजय सिंह ने कालेधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है. 30 हजार करोड़ रुपये स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है, जो 14 साल का सबसे ज्यादा राशि है. इससे यह प्रमाणित होता है कि मोदी कहते हैं कि ना खाता हूं, ना खाने दूंगा, लेकिन अब मोदी जी कहते हैं कि मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे''. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि ''गांधी परिवार ना कभी डरा है और ना कभी डरेगा. आरएसएस के लोग आजादी के समय ब्रिटिश हुकूमत के साथ थे. हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है कर दो, हम माफी नहीं मांगेंगे. मोदी और बीजेपी रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहते हैं''.
एकजुटता के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी रहेगी कांग्रेसःदिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि ''राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाई थी जिससे सरकार बेचैन थी. वह किसी भी तरह से कोशिश में लगी थी कि इन दोनों के खिलाफ आवाज न उठा पाए. इसी से डरकर पूरी भाजपा और केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है. पूरी सरकार हर हाल में उनकी सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी और आखिरकार वह तात्कालिक रूप से इसमें सफल हो गई, लेकिन लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि राहुल गांधी ऐसे कुत्सित प्रयासों से डरने वाले नहीं हैं और न ही वह माफी मांगेंगे. वह सरकारी सहयोग से लूटने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी''.