ग्वालियर। पूरे देश में राम मंदिर को लेकर उत्साह है. पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन है, जिसके लिए बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. जयभान सिंह पवैया चंबल का जल, कलश और पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी लेकर जा रहे हैं, जल और पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी को राम मंदिर निर्माण की नींव में डाली जाएगी, जिसे वे ट्रस्ट को सौंपेंगे.
चंबल नदी का पानी, पीतांबरा शक्ति पीठ की माटी लेकर अयोध्या रवाना हुए पवैया
5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन है, जिसके लिए बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया चंबल का जल, कलश और पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी लेकर अयोध्या रवाना हो गए हैं.
हिंदुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का पांच अगस्त को शिलान्यास है, जिसके लिए सभी लोग बेहद खुश हैं. इसी आयोजन में भाग लेने जयभान सिंह पवैया अयोध्या जा रहे हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 4 से 6 अगस्त तक उन्हें अयोध्या में रुकने के लिए कहा है.
जयभान सिंह पवैया ने कहा कि 500 साल बाद हम इतिहास को बदलते देखने जा रहे हैं. आंदोलन में हम नारा लगाते थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे', आज वही दिन आ गया है. फिलहाल जयभान सिंह पवैया अपने समर्थकों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. जयभान सिंह 80 के दशक से राम मंदिर से जुड़े रहे हैं.