मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी से ग्वालियर को पानी दिए जाने पर वन विभाग ने जताया ऐतराज, कलेक्टर ने कहा सभी मुद्दों पर करेंगे चर्चा - Gwalior Collector

चंबल नदी से ग्वालियर को पानी दिए जाने पर वन विभाग ने अड़ंगा लगा दिया है. वन विभाग का कहना है कि जरूरत के हिसाब से नदी में पानी का बहाव अभी कम है.

चंबल नदी से पानी में वन विभाग बना रोड़ा

By

Published : Oct 28, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:32 PM IST

ग्वालियर। चंबल नदी से ग्वालियर को पानी दिए जाने की मांग काफी समय से चल रही है. लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है. इस मामले में वन विभाग ने दलील दी है कि यदि चंबल नदी से पानी लिया गया तो चंबल सेंचुरी में घड़ियाल और डॉल्फिन मर जाएंगे. जिसकी वजह से वन विभाग ने अभी तक इस इस प्रोजेक्ट को एनओसी नहीं दी है.

चंबल नदी से ग्वालियर को पानी दिए जाने पर वन विभाग ने जताया ऐतराज

कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि वन विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट में कई तरह की परेशानी आ रही हैं जिसके लेकर उनसे बातचीत की जा रही है, शहर में जितनी पानी की जरूरत होगी उतने पानी की व्यवस्था की जाएगी, इसके अलावा और भी मुद्दे होंगे वह भी बातचीत कर सुलझाएं जाएंगे.

बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक ग्वालियर में चंबल प्रोजेक्ट से पानी लाने को लेकर 5 बैठकें हो चुकी है. जिनमें 28 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और 10 फरवरी को वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा इस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की गई थी. इन तमाम प्रयासों के बावजूद यह प्रोजेक्ट अभी भी अधर में लटका हुआ है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details