ग्वालियर।शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ही ससुरालियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है लेकिन वह अपनी कमी छिपाने के लिए अपने भांजे से नशे की हालत में उससे दुष्कर्म कराता रहा. इसमें पति के साथ उसका पूरा परिवार साजिश में शामिल रहा. महिला ने एक दो बार विरोध करने की कोशिश की लेकिन उसे डरा धमका कर चुप करा दिया गया.
शारीरिक रूप से अक्षम था विवहिता का पति
आखिरकार महिला ने परेशान होकर अपने हाथों की नस काट ली थी लेकिन ससुराल वालों ने घर बुलाकर डॉक्टर से उसका उपचार करा दिया था. एक दिन महिला अपने कमरे में थी और उसका पति जबलपुर नौकरी के सिलसिले में गया हुआ था. तभी रात को विवाहिता की सास उसे दूध देकर गई. दूध पीने के बाद उसे होश नहीं रहा लेकिन उसने कमरे में भांजे को आते हुए देख लिया था. भांजे ने रात को उसके साथ दुष्कर्म किया. उसे सुबह घटना का पता चला.