ग्वालियर। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एक घी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. गोदाम संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला है और भारी मात्रा में घी से भरे टीन अधिकारियों को मिले हैं. जिनके सैंपल लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घी गोदाम पर खाद्य विभाग का छापा, लिए गए सैंपल - छापामार कार्रवाई
ग्वालियर में खाद्य विभाग ने बिना लाइसेंस के संचालित हो रही घी की कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है.अधिकारियों ने घी के सैंपल लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर को सूचना मिली थी कि सागर ताल रोड स्थित एक घी की कंपनी अवैध रूप से देशराज यादव नाम का व्यक्ति चला रहा है. जिस पर एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम को कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिसके बाद टीम ने कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए गोदाम के अंदर जांच पड़ताल की तो भारी मात्रा में घी से भरे हुए 1200 टीन अधिकारियों को मिले.
वहीं गोदाम संचालक से दस्तावेज मांगे गए तो वो दस्तावेज नहीं दे पाया. साथ ही अधिकारियों को पता चला कि ये कंपनी धौलपुर और मुरैना में रजिस्टर्ड है और यहां पर गोदाम अवैध रूप से बनाकर इसका संचालन कर रहा है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने घी के सैंपल लेकर गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.