ग्वालियर। लगातार चल रही मिलावटखोरों पर कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और राजस्व की टीम ने लोहामंडी स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. भाजपा नेता सुरेंद्र माहेश्वरी की है आइसक्रीम फैक्ट्री.
बीजेपी नेता की आइसक्रीम फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भेजे - खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई
14 साल से चल रही भाजपा नेता की आइसक्रीम फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई.सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.
लोहामंडी इलाके में पिछले 14 वर्षों से चल रही भाजपा नेता सुरेंद्र माहेश्वरी की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में तहसीलदार आर एन खरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आइसक्रीम के सैम्पल लिए और फैक्ट्री में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई. कार्रवाई के दौरान एक घरेलू गैस सिलिंडर भी मौके पर पाया गया.
विभाग ने सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यहां कितनी मिलावट और कमियां पाई गईं हैं.