मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, बड़ी मात्रा में नकली मसालें जब्त - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में खाद्य विभाग ने नकली मसाले बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमार कार्रवाई की है. जहां से बड़ी मात्रा में नकली मसालें जब्त किए गए हैं.

फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा

By

Published : Oct 11, 2019, 11:50 PM IST

ग्वालियर। शहर में मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के बाद भी खाद्य पदार्थों में मिलावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन की टीम ने शहर के दलबजार में नकली मसाले बनाने वाले उद्योग पर छापेमार कार्रवाई की है. जहां से बड़ी मात्रा में नकली मसालें जब्त किए गए हैं.

फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा

नकली मसाले बनाये जाने की सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उषा रानी गृह उद्योग के गोदाम से फफूंद और कीड़े लगे हुए मसालों के कई बोरे बरामद किए गई हैं. इसके साथ साथ दलिया और खड़े मसलों की पैकिंग के रेपर भी जब्त किए हैं.

एसडीएम अनिल बनवरिया ने बताया कि मौके से पंजाब के ब्रांडो के रैपर और प्लास्टिक बॉक्स जब्त किए है. एसडीएम का कहना है कि मसाले की सामग्री पूरी तरह नकली है. जिससे साबित होता है कि मसालों में मिलावट की जा रही थी. सभी मसालों की सैंपल लिए है साथ ही बड़ी मात्रा में सामग्री को नष्ट करने की कार्रवाई भी की गई है. वहीं इस मामले में मसाला फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details