मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेल के गोदाम पर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने मारा छापा, कलेक्ट किया सैंपल - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने एक तेल के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Food and Drug Administration Department has taken part raid in Gwalior
खाद्य विभाग ने गोदाम पर मारा छापा

By

Published : Feb 3, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:52 PM IST


ग्वालियर। शहर के मुरैना रोड स्थित एक तेल के गोदाम पर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. टीम ने तेल के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दो टैंकर तेल गोदाम में लाया गया था, जिसमें मिलावट की आशंका के चलते इस कार्रवाई को खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अंजाम दिया.

खाद्य विभाग ने गोदाम पर मारा छापा

दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र के ट्रिपल आईटीएम के सामने परोपकार खाद्य तेल का गोदाम है. यहां सुबह दो टैंकर तेल आया था. इसकी खबर किसी ने जिला प्रशासन को दे दी. जिला प्रशासन ने अपनी टीम भेजकर मौके पर गोदाम के सभी कागजातों को चेक किया. खाद्य तेल कहीं अमानक तो नहीं है. इसके लिए उसकी सैंपलिंग भी करवाई गई है.

जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में परोपकार नामक ब्रांड की कच्ची घानी सरसों का तेल और सोयाबीन ऑयल के पैकेट और पाउच बनाए जाते हैं. इसलिए खाद्य विभाग ने पाउच के तेल के सभी सैंपल को कलेक्ट किया है और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि, यदि तेल में मिलावट पाई जाती है तो गोदाम मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details