ग्वालियर।ग्वालियर की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्पाइसजेट की पुणे से आने वाली फ्लाइट के साथ पूरा कर दिया गया है. इस पर ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि पुणे और ग्वालियर के बीच शैक्षणिक और व्यवसायिक रिश्ता काफी गहरा है.
अब ग्वालियरवासी सीधे पुणे से जुड़ेंगे
लोगों को पुणे के लिए अब तक ट्रेन का ही सहारा था, लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स समाज सेवी संगठन और विद्यार्थी वर्ग से उठी मांग के अनुरूप केंद्रीय उड्डयन मंत्री के संज्ञान में यह बात लाई गई. ग्वालियर की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पहुंचने के फलस्वरूप ठीक होली के दिन स्पाइस जेट की फ्लाइट दोपहर 2:50 पुणे से ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंची. इसमें कुल 37 यात्री पहली बार ग्वालियर आए थे, इनमें महिलाओं की संख्या कहीं ज्यादा थी. ज्यादातर यात्रियों में शिक्षण कार्य से जुड़े लोग और मैनेजमेंट प्रोफेशनल शामिल थे. दोपहर 3:20 पर जब फ्लाइट पुणे के लिए वापस उड़ी तो उसमें 19 यात्री पुणे के लिए रवाना हुए. करीब डेढ़ घंटे की यात्रा में अब लोग सीधे पुणे से जुड़ गए हैं.