मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की वजह से इस महीने भी नहीं चलेंगी ग्वालियर एयरपोर्ट से फ्लाइट - ग्वालियर न्यूज

एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर और इंदौर के लिए चलती थी, लेकिन इसे कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी हो रही है.

gwalior
ग्वालियर एयरपोर्ट

By

Published : Oct 8, 2020, 1:29 PM IST

ग्वालियर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 7 महीने से कैंसिल चल रहीं एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर और इंदौर के बीच इस महीने भी नहीं चल पाएंगी. इस फ्लाइट के संचालन को लेकर अब तक एयर इंडिया ने कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं. जिससे यात्रियों को दिल्ली और इंदौर जाने में परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी ऐसे यात्रियों को हो रही है जो ग्वालियर से इंदौर होकर कनेक्टिंग फ्लाइट से मुंबई जाते थे, ऐसे यात्रियों को ट्रेन और बस से सफर करना पड़ रहा है.

नहीं चलेंगी ग्वालियर एयरपोर्ट से फ्लाइट

वहीं ग्वालियर से जम्मू के बीच भी फ्लाइट लगातार रद्द चल रही हैं और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कोरोना संक्रमण. कोरोना वायरस की वजह से ग्वालियर से ज्यादा यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण इन फ्लाइटों को शुरू करने के बाद बंद कर दिया गया. गौरतलब है कि ग्वालियर एयरपोर्ट से कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, जम्मूतवी, दिल्ली और इंदौर के लिए फ्लाइट रोजाना जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details