ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की मदद से शिरोल तिराहे से गिरफ्तार किया है.
ग्वालियर: पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के मामले में था फरार
शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की मदद से शिरोल तिराहे से गिरफ्तार किया है.
खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के लिए
इनामी बदमाश अन्नू उर्फ राम सेवक जनवरी महीने में जनक गंज थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से वह फरार हो गया. जिसको लेकर लगातार पुलिस इनामी बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. आरोपी के उपर पुलिस अधिक्षक ग्वालियर ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर के शिरोल तिराहे से इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.